बैंकों की राष्ट्रीयकरण तिथि (Nationalization date of banks)

Nationalization Date of Banks

राष्ट्रीयकरण के पहले बैंकिग सेवाए कुछ पूजीपतियों एवं बड़े व्यापारी तथा किसानों तक ही सीमित थीं जिसके फलस्वरूप समाज के दो वर्गों में बहुत बड़ी आर्थिक दरार उत्पन्न हो गई थी। इस आर्थिक विषमता को दूर करने हेतु बैंकिग सेवाओं एवं सुविधाओं का लाभ समाज में सभी वर्गों विशेषत: ग्रामीण कस्बाई क्षेत्रों में बसे कमजोर वर्गों तक पहुंचाना बैंकों के राष्ट्रीयकरण का मूल उद्देश्य था | इस समय कुल 19 बैंक राष्ट्रीयकृत है, आइए जानते है इन्हें –

 

युक्ति :
विजय नाम का पंजाबी लड़का आन्ध्रप्रदेश के एक कॉर्पोरेट कॉलेज में कॉमर्स पढ़ रहा है |
स्पष्टीकरण :
क्रम युक्ति बैंक का नाम राष्ट्रीयकरण तिथि
1 विजय विजया बैंक अप्रैल 15, 1980
2 पंजाबी पंजाब & सिंध बैंक (ध्यान रखे पंजाब नेशनल बैंक से भ्रमित ना हो) अप्रैल 15, 1980
3 आन्ध्रप्रदेश आन्ध्र बैंक अप्रैल 15, 1980
4 कॉर्पोरेट कार्पोरेशन बैंक अप्रैल 15, 1980
5 कॉमर्स
ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स अप्रैल 15, 1980
  • इन पांच बैंक का राष्ट्रीयकरण अप्रैल 15, 1980 कों हुआ |
  • SBI ग्रुप,IDBI और भारतीय महिला बैंक कों छोड़कर बाकी सभी सार्वजानिक क्षेत्र के 14 बैंको का राष्ट्रीयकरण 19 जुलाई, 1969 कों हुआ |

 

क्रम बैंक का नाम राष्ट्रीयकरण तिथि
1 इलाहाबाद बैंक (Allahabad Bank) जुलाई 19, 1969
2 बैंक ऑफ बड़ौदा (Bank of Baroda) जुलाई 19, 1969
3 बैंक ऑफ इंडिया (Bank of India) जुलाई 19, 1969
4 बैंक ऑफ महाराष्‍ट्र (Bank of Maharashtra) जुलाई 19, 1969
5 केनरा बैंक (Canara Bank) जुलाई 19, 1969
6 सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया (Central Bank Of India) जुलाई 19, 1969
7 देना बैंक (Dena Bank) जुलाई 19, 1969
8 इंडियन बैंक (Indian Bank) जुलाई 19, 1969
9 इंडियन ओवरसीज़ बैंक (Indian Overseas Bank) जुलाई 19, 1969
10 पंजाब नेशनल बैंक (Punjab National Bank) जुलाई 19, 1969
11 सिंडीकेट बैंक (Syndicate Bank) जुलाई 19, 1969
12 यूको बैंक (UCO Bank) जुलाई 19, 1969
13 यूनियन बैंक ऑफ इंडिया (Union Bank of India) जुलाई 19, 1969
14 यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया (United Bank of India) जुलाई 19, 1969

 

क्रम बैंक का नाम राष्ट्रीयकरण तिथि
1 आईडीबीआई बैंक (IDBI Bank)
2 भारतीय महिला बैंक (Bharatiya Mahila Bank)  –

 

महत्वपूर्ण-

 

न्यू बैंक आफ इंडिया (New Bank of India)-

  1. अप्रैल 1980 को 6 बैंकों का राष्ट्रीयकरण किया गया लेकिन 1993 में न्यू बैंक ऑफ़ इंडिया का विलय पंजाब नेशनल बैंक में होने से वर्तमान में कुल राष्ट्रीयकृत बैंकों के संख्या 19 है|

 

अन्य-

  1. उपरोक्त 14 बैंक तथा SBI ग्रुप, IDBI और भारतीय महिला बैंक कों सार्वजानिक क्षेत्र के बैंक (Public Sector Bank) नाम से भी जाना जाता है |
  2. याद रखे पब्लिक सेक्टर के सभी बैंक राष्ट्रीय कृत नहीं है, SBI ग्रुप, IDBI और भारतीय महिला बैंक कों छोड़कर बाक़ी सभी 19 पब्लिक सेक्टर के बैंक राष्ट्रीय कृत हैं |
  3. SBI Group के बैंक –
    • भारतीय स्टेट बैंक
    • स्टेट बैंक ऑफ़ बीकानेर एंड जयपुर
    • स्टेट बैंक ऑफ़ हैदराबाद
    • स्टेट बैंक ऑफ़ मैसूर
    • स्टेट बैंक ऑफ़ पटियाला
    • स्टेट बैंक ऑफ़ त्रावणकोर
इस पृष्ठ को अपने मित्रों से साझा करे

3 thoughts on “बैंकों की राष्ट्रीयकरण तिथि (Nationalization date of banks)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *