जूट उत्पादक राज्य (Jute production in India state wise)

Jute production in India state wise

जूट उत्पादन में भारत देश का नाम शीर्ष पर है| जूट, पटसन और इसी प्रकार के पौधों के रेशे हैं। इसके रेशे बोरे, दरी, तम्बू, तिरपाल, टाट, रस्सियाँ, निम्नकोटि के कपड़े तथा कागज बनाने के काम आता है। ‘जूट’ शब्द संस्कृत के ‘जटा’ से निकला समझा जाता है। यूरोप में 18वीं शताब्दी में पहले-पहल इस शब्द का प्रयोग मिलता है, यद्यपि वहाँ इस द्रव्य का आयात 18वीं शताब्दी के पूर्व से “पाट” के नाम से होता आ रहा था |

आइए जानते हैं कि भारत के जूट उत्पादक राज्यों कों क्रमानुसार कैसे याद रखा जाए-

युक्ति:
BaBi Assam AO MeghNA TRIpathi ke ghar
स्पष्टीकरण :
क्रम युक्ति राज्य उत्पादन
1 Ba बंगाल (पश्चिम बंगाल) 8349 Bales
2 Bi बिहार 1690 Bales
3 Assam असम 823 Bales
4 A आन्ध्र प्रदेश 225 Bales
5 0 उड़ीसा 177.7 Bales
6 Megh मेघालय 86.31 Bales
7 Na नागालैंड 40.2 Bales
8 Tri त्रिपुरा 11 Bales

उत्पादन: 1000Bales; 1Bale=180Kg.

महत्वपूर्ण-

जूट के रेशे साधारणतया छह से लेकर दस फुट तक लंबे होते हैं, पर विशेष अवस्थाओं में 14 से लेकर 15 फुट तक लंबे पाए गए हैं। तुरंत का निकाला रेशा अधिक मजबूत, अधिक चमकदार, अधिक कोमल और अधिक सफेद होता है। खुला रखने से इन गुणों का ह्रास होता है। जूट के रेशे का विरंजन कुछ सीमा तक हो सकता है, पर विरंजन से बिल्कुल सफेद रेशा नहीं प्राप्त होता। रेशा आर्द्रताग्राही होता है। छह से लेकर 23 प्रति शत तक नमी रेशे में रह सकती है।

इसके रेशे से बोरे, हेसियन तथा पैंकिंग के कपड़े बनते हैं। कालीन, दरियाँ, परदे, घरों की सजावट के सामान, अस्तर और रस्सियाँ भी बनती हैं। डंठल जलाने के काम आता है और उससे बारूद के कोयले भी बनाए जा सकते हैं। डंठल का कोयला बारूद के लिये अच्छा होता है। डंठल से लुगदी भी प्राप्त होती है, जो कागज बनाने के काम आ सकती है।

जूट उत्पादक देश, उत्पादन

  1. भारत; 1,960,380 टन
  2. बांग्लादेश; 1,523,315 टन
  3. चीनी जनवादी गणराज्य; 43,500 टन
  4. उज़्बेकिस्तान; 18,930 टन
  5. नेपाल; 14,418 टन
  6. वियतनाम; 8,304 टन
  7. म्यान्मार; 2,508 टन
  8. ज़िम्बाब्वे; 2,298 टन
  9. थाईलैण्ड; 2,184 टन
  10. मिस्र; 2,100 टन
इस पृष्ठ को अपने मित्रों से साझा करे

12 thoughts on “जूट उत्पादक राज्य (Jute production in India state wise)

  1. एक दूसरी ट्रिक –

    ” MOJ me MA BAP ”

    M – मेघालय
    O – ऊड़ीसा
    J – जुट

    M – महाराष्ट्र
    A – असम

    B – बिहार
    A – आंध्र प्रदेश
    P- पश्चिम बंगाल

    I love your Tricks a lot
    Thanks for good effort.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *