बिम्सटेक में शामिल देश (BIMSTEC country)

BIMSTEC__Countries_Learning_Trick

बिम्सटेक (BIMSTEC) का पूरा नाम बे ऑफ़ बंगाल इनिशिएटिव फॉर मल्टी सेक्टोरल टेक्निकल एंड इकोनॉमिक को-ऑपरेशन (Bay of Bengal Initiative for Multi-Sectoral Technical and Economic Cooperation) है । यह बंगाल की खाड़ी से लगे और समीप देशो का एक संगठन है | वर्तमान में बिम्सटेक में कुल 7 सदस्य देश है- भारत, भूटान, नेपाल, बांग्लादेश, श्रीलंका, म्यांमार और थाईलैंड | आइए जाने एक ऐसी युक्ति जिसके माध्यम से आप इन देशो कों आसानी से याद रख सकते हैं-

युक्ति:
BIMSTec का NeeBu से स्वागत
से स्वागत वाक्य बनाने के लिए है

स्पष्टीकरण :
क्रम युक्ति भाषा
1 B बांग्लादेश(Bangladesh)
2 I भारत (India)
3 M म्यांमार (Myanmar)
4 S श्री लंका (Sri Lanka)
5 T थाईलैंड (Thailand )
6 Ne नेपाल (Nepal)
7 Bu भूटान (Bhutan)

 

महत्वपूर्ण-

बिम्सटेक का उद्देश्य बंगाल की खाड़ी से लगे देशो के सहयोग के माध्यम से आर्थिक विकास और सामाजिक प्रगति को बढ़ावा देना है साथ ही साथ साझा हितों के मुद्दों पर समन्वय स्थापित करने के लिए सदस्य देशों के बीच सकारात्मक वातावरण बनाना है |

बैंकॉक डिक्लेरेशन के तहत 1997 में बिम्सटेक को स्थापित किया गया था |
शुरुआत में इसमें चार सदस्य देश थे और इसे बीआईएसट-ईसी(BISTEC) – यानी बांग्लादेश, भारत, श्रीलंका और थाईलैंड आर्थिक सहयोग संगठन कहा गया था.

म्यांमार को शामिल करने के बाद इसका नाम बीआईएमएसटी-ईसी(BIMSTEC) हो गया. बाद में जब 2004 में भूटान और नेपाल को इसमें शामिल किया गया तो इसका नाम बिम्सटेक हो गया.

बिम्सटेक का मुख्यालय ढाका – बांग्लादेश में है |

भारत ने LOOK EAST POLICY को पीछे छोड़कर ACT EAST POLICY के तहत बिम्सटेक पर अपना ध्यान केन्द्रित किया हुआ है, इसका एक कारन यह भी है की सार्क में पाकिस्तान की मौजूदगी के कारण भारत के विकास कार्य बाधित होते थे परन्तु बिम्सटेक में पाकिस्तान के न होने से एक नै उम्मीद दिखाई देती है |

अन्य

 

इस पृष्ठ को अपने मित्रों से साझा करे

5 thoughts on “बिम्सटेक में शामिल देश (BIMSTEC country)

  1. Gk Tricks By Abhishek Dubey-

    History Gk Tricks – लार्ड कर्जन द्वारा किए गए महत्वपूर्ण कार्य (History Tricks – Work Done by Lord Curzon )
    आज हम आपको जिस History Tricks के बारे में बताने जा रहे हैं उसके माध्यम से आप सभी छात्रगण लार्ड कर्जन (Lord curzon)द्वारा किए गए कुछ मुख्या कार्यों को आसानी से याद रख सकेंगे .
    GK Tricks-
    पुरा विश्व अकाल, पुलिस बना सिचाई हाँल
    Explanation-
    TRICK WORD कार्य
    पुरा – पुरातत्व विभाग का गठन
    विश्व – विश्वविद्दालर आयोग का गठन
    अकाल – अकाल आयोग का गठन
    पुलिस – पुलिस आयोग का गठन
    सिचाई – सिचाई आयोग का गठन
    हाँल – विक्टोरिया मेमोरियल हाँल का निर्माण

  2. यहां पर भारत के मैप में POK का हिस्सा क्यू नही दिखाया गया है
    कम से कम इतना तो ध्यान रखना चाहिए
    इसको जल्दी से जल्दी दुरुस्त कीजिए इन छोटी-छोटी बातों पर भी ध्यान दिया करें
    इसको हटा कर भारत का पूरा नक्शा जल्दी से लगाएं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *